मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना (MMVY)

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना MMVY

मेधावी विद्यार्थी योजना हेतु क्या पात्रता है?
क्या है मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थी ने माध्य्मिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो अथवा सीबीएसई/आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्तए किये हों एवं मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने के साथ साथ उनके पालक की वार्षि‍क आय रूपयें 6 लाख से कम हो ऐसे विद्यार्थियों को निम्नांकित पाठ्यक्रमों में वर्ष 2017-18 में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत निम्नानुसार शिक्षण शुल्क- राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा।
इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेंन्स परिक्षा में रैंक 50,000 के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस (मेस एवं काशन मनी छोड्कर) एवं अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क जो भी कम हो।
मेडिकल की पढाई हेतु NEET के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल/डेंटल कॉलेज अथवा मध्यप्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल/डेंटल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त किया हो। भारत सरकार के संस्थानों जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर प्रवेश प्राप्त होता है, के अभ्यंर्थियों को भी पात्रता होगी।
विधि की पढाई हेतु सीएलएटी (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टि) के माध्यम से प्रवेश प्राप्त किया हो।
भारत सरकार के समस्त संस्थानों के स्नातक, ड्यूल डिग्री, इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुयेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर।
राज्य शासन के सभी महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों एवं पोलीटेकनिक महाविद्यालयों के पाठ्यक्रमों जिसमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्रदान किया जाता है।
पात्रता की शर्ते
विद्यार्थियों का मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है
विद्यार्थी के पिता/पालक की वार्षिक आय रू. 6 लाख से कम हो
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक अथवा सी.बी.एस.ई. / आई.सी.एस.ई. द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें: http://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/About.aspx

Source: http://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/About.aspx

Post a Comment

Previous Post Next Post