जागृति विहार आवास योजना में ऑनलाईन फ्लैट कैसे बुक करें

How to Apply Online in Jagriti Vihar (Extension) Scheme 
जागृति विहार आवास योजना में ऑनलाईन फ्लैट कैसे बुक करें 

परिषद की जागृति विहार (विस्तार) योजना संख्या-11, मेरठ में आवासीय भूखण्डों के आन-लाइन पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश

परिषद की जागृति विहार(विस्तार) योजना संख्या-11, मेरठ में विभिन्न आवासीय भूखण्डों के आन-लाइन पंजीकरण (Online Registration) में निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन किया जा सकता है :-

आन-लाइन पंजीकरण (Registering Online) एवं पंजीकरण धनराशि का भुगतान (Payment of Registration Amount) 
  • आन-लाईन पंजीकरण प्रारम्भ होने पर आवेदक सर्वप्रथम परिषद वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर मुख्य पृष्ठ (Homepage) के लिंक "Online Registration of Flats/Houses/Plots" पर क्लिक करना होगा।
  • ”इसके पश्चात खुलने वाले वेब-पेज के योजनावार पंजीकरण हेतु उपलब्ध लिंक्स में जिस योजना में आवेदन करना है, उसपर क्लिक करना होगा।
  • ”आवेदक द्वारा संबंधित योजना/फ्लैटस की समस्त जानकारियाँ भली-भाँति पढकर 'Apply Online' लिंक पर क्लिक किया जायेगा।
  • ”तत्पश्चात उपलब्ध होने वाले वेबपेज पर आवेदक द्वारा अपने आवेदन से संबंधित मुख्य जानकारियाँ (Basic Informations) यथा-नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पैन नम्बर, निवास-पता, इच्छित सम्पत्ति, पंजीकरण शुल्क के भुगतान का प्रकार, स्कैन्ड फोटोग्राफ/हस्ताक्षर एवं आरक्षण श्रेणी आदि विवरण आन-लाईन अपलोड/फीड किये जायेगें।
  • ” उक्त प्रक्रिया सम्पन्न करने के उपरान्त आवेदक द्वारा 'Submit' बटन पर क्लिक किया जायेगा।
  • 'Submit' करने के उपरान्त आवेदक द्वारा 'Confirm' करने की दशा में उसे अपने आन-लाईन पंजीकरण से संबंधित विवरण, यूजर आई0डी0/पासवर्ड के साथ-साथ पंजीकरण धनराशि के भुगतान के दिशा-निर्देश सहित प्राप्त होगें।
  • ” उक्त वेब पेज पर अंकित लिंक 'Print' पर क्लिक करते हुए आवेदक द्वारा ई-रसीद (e-Receipt) का प्रिन्ट आउट भविष्य के सन्दर्भ हेतु अनिवार्य रुप से प्राप्त किया जायेगा।

पंजीकरण धनराशि का भुगतान :-
  • ” उपरोक्तानुसार आन-लाईन आवेदन के अन्तर्गत आवेदक द्वारा प्राप्त होने वाले प्रिन्ट-आउट में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए पंजीकरण के पश्चात निम्नलिखित विवरणानुसार पंजीकरण धनराशि एवं आवेदन शुल्क के भुगतान की कार्यवाही की जायेगींः-
    • Visit website www.upavp.in & click on link "Online Registration of Flats/Houses/Plots "
    • Click on concerning scheme's webpage link.
    • Click on 'Apply Online' link & provide basic details and select property.
    • Please verify the registration details and click 'Confirm' button.
    • Applicant can pay registration fee instantly, if Payment mode was selected as
    • Netbanking/Debit/Credit Card.
    • If applicant selected 'e-challan' payment mode, then 'e-challan' will be generated.
    • Take the printout of 'e-challan' and pay registration fee at nearest HDFC branch.
  • ” उपरोक्तानुसार पंजीकरण धनराशि/आवेदन शुल्क जमा करने के उपरान्त बैंक द्वारा आवेदक को Transaction ID प्रदान की जायेगी।
नोट-डिमाण्ड ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक ’’उ0 प्र0 आवास एवं विकास परिषद’’ के पक्ष में देय होना चाहिए।)
  • उपरोक्तानुसार पंजीकरण धनराशि के भुगतान उपरान्त प्राप्त हुई Transaction ID  का उपयोग करते हुए आवेदन सम्बन्धी अन्य जानकारियां/प्रमाणपत्र/प्रपत्र दर्ज/अपलोड की जायेगी।
  • आन-लाईन पंजीकरण द्वारा आवेदन से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन फार्म की प्रिन्टेड कॉपी की एक प्रति आवेदक द्वारा समस्त आवश्यक प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियाँं (फोटो आई0डी0 प्रमाण, जाति/आरक्षण प्रमाणपत्र, नोटरी घोषणा-पत्र, ई-चालान की प्रति आदि) सहित निम्नांकित पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किये जायेगें :-

जागृति विहार(विस्तार) योजना संख्या-11, मेरठ के आवासीय भूखण्डों के पंजीकरण हेतु
पत्राचार का पता-
सम्पत्ति प्रबंधक
सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय-जागृति विहार(विस्तार) योजना संख्या-11,
उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद,
आफिस काम्पलेक्स सेक्टर-9, शास्त्रीनगर,
मेरठ (उ0 प्र0)
पिनकोड-250004

Post a Comment

Previous Post Next Post