How to Apply Online in Jagriti Vihar (Extension) Scheme
जागृति विहार आवास योजना में ऑनलाईन फ्लैट कैसे बुक करें
परिषद की जागृति विहार (विस्तार) योजना संख्या-11, मेरठ में आवासीय भूखण्डों के आन-लाइन पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश
परिषद की जागृति विहार(विस्तार) योजना संख्या-11, मेरठ में विभिन्न आवासीय भूखण्डों के आन-लाइन पंजीकरण (Online Registration) में निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करते हुए आवेदन किया जा सकता है :-
आन-लाइन पंजीकरण (Registering Online) एवं पंजीकरण धनराशि का भुगतान (Payment of Registration Amount)
- आन-लाईन पंजीकरण प्रारम्भ होने पर आवेदक सर्वप्रथम परिषद वेबसाइट www.upavp.in पर जाकर मुख्य पृष्ठ (Homepage) के लिंक "Online Registration of Flats/Houses/Plots" पर क्लिक करना होगा।
- ”इसके पश्चात खुलने वाले वेब-पेज के योजनावार पंजीकरण हेतु उपलब्ध लिंक्स में जिस योजना में आवेदन करना है, उसपर क्लिक करना होगा।
- ”आवेदक द्वारा संबंधित योजना/फ्लैटस की समस्त जानकारियाँ भली-भाँति पढकर 'Apply Online' लिंक पर क्लिक किया जायेगा।
- ”तत्पश्चात उपलब्ध होने वाले वेबपेज पर आवेदक द्वारा अपने आवेदन से संबंधित मुख्य जानकारियाँ (Basic Informations) यथा-नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पैन नम्बर, निवास-पता, इच्छित सम्पत्ति, पंजीकरण शुल्क के भुगतान का प्रकार, स्कैन्ड फोटोग्राफ/हस्ताक्षर एवं आरक्षण श्रेणी आदि विवरण आन-लाईन अपलोड/फीड किये जायेगें।
- ” उक्त प्रक्रिया सम्पन्न करने के उपरान्त आवेदक द्वारा 'Submit' बटन पर क्लिक किया जायेगा।
- 'Submit' करने के उपरान्त आवेदक द्वारा 'Confirm' करने की दशा में उसे अपने आन-लाईन पंजीकरण से संबंधित विवरण, यूजर आई0डी0/पासवर्ड के साथ-साथ पंजीकरण धनराशि के भुगतान के दिशा-निर्देश सहित प्राप्त होगें।
- ” उक्त वेब पेज पर अंकित लिंक 'Print' पर क्लिक करते हुए आवेदक द्वारा ई-रसीद (e-Receipt) का प्रिन्ट आउट भविष्य के सन्दर्भ हेतु अनिवार्य रुप से प्राप्त किया जायेगा।
पंजीकरण धनराशि का भुगतान :-
- ” उपरोक्तानुसार आन-लाईन आवेदन के अन्तर्गत आवेदक द्वारा प्राप्त होने वाले प्रिन्ट-आउट में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए पंजीकरण के पश्चात निम्नलिखित विवरणानुसार पंजीकरण धनराशि एवं आवेदन शुल्क के भुगतान की कार्यवाही की जायेगींः-
- Visit website www.upavp.in & click on link "Online Registration of Flats/Houses/Plots "
- Click on concerning scheme's webpage link.
- Click on 'Apply Online' link & provide basic details and select property.
- Please verify the registration details and click 'Confirm' button.
- Applicant can pay registration fee instantly, if Payment mode was selected as
- Netbanking/Debit/Credit Card.
- If applicant selected 'e-challan' payment mode, then 'e-challan' will be generated.
- Take the printout of 'e-challan' and pay registration fee at nearest HDFC branch.
- ” उपरोक्तानुसार पंजीकरण धनराशि/आवेदन शुल्क जमा करने के उपरान्त बैंक द्वारा आवेदक को Transaction ID प्रदान की जायेगी।
नोट-डिमाण्ड ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक ’’उ0 प्र0 आवास एवं विकास परिषद’’ के पक्ष में देय होना चाहिए।)
- उपरोक्तानुसार पंजीकरण धनराशि के भुगतान उपरान्त प्राप्त हुई Transaction ID का उपयोग करते हुए आवेदन सम्बन्धी अन्य जानकारियां/प्रमाणपत्र/प्रपत्र दर्ज/अपलोड की जायेगी।
- आन-लाईन पंजीकरण द्वारा आवेदन से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन फार्म की प्रिन्टेड कॉपी की एक प्रति आवेदक द्वारा समस्त आवश्यक प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतियाँं (फोटो आई0डी0 प्रमाण, जाति/आरक्षण प्रमाणपत्र, नोटरी घोषणा-पत्र, ई-चालान की प्रति आदि) सहित निम्नांकित पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किये जायेगें :-
जागृति विहार(विस्तार) योजना संख्या-11, मेरठ के आवासीय भूखण्डों के पंजीकरण हेतु
पत्राचार का पता-
सम्पत्ति प्रबंधक
सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय-जागृति विहार(विस्तार) योजना संख्या-11,
उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद,
आफिस काम्पलेक्स सेक्टर-9, शास्त्रीनगर,
मेरठ (उ0 प्र0)
पिनकोड-250004
Post a Comment