Ministry of Housing & Urban Affairs
Applications Under PMAY(URBAN) in Delhi
Posted On: 11 JUL 2019 by PIB Delhi
भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन का क्रियान्वयन राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा संबंधित शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से किया जाता है इस मिशन के कुल चार घटक हैं | इच्छुक लाभार्थी ‘भागीदारी में किफायती आवास’, ‘लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण’ तथा ‘स्व-स्थाने स्लम पुनर्विकास’ के लिए स्थानीय शहरी निकायों से तथा ‘ब्याज आधारित सब्सिडी’ घटक के लिए निकटतम बैंक शाखा से संपर्क करें | भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (निर्माण भवन, नई दिल्ली) में इस मिशन के तहत आवेदन पत्र सीधे तौर पर स्वीकार किये जाने का कोई प्रावधान नहीं है | प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना की विस्तृत जानकारी इस मंत्रालय की वेबसाइट www.mohua.gov.in और www.pmaymis.gov.in पर उपलब्ध है |
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन के अंतर्गत संबंधित शहरी स्थानीय निकायों द्वारा निःशुल्क ऑफलाइन एवं ऑनलाइन आवेदन जमा करने का प्रावधान है | इसकी वैधता की जांच कर पात्र लाभार्थी की सूची तैयार करने के बाद, राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर भारत सरकार को केन्द्रीय सहायता हेतु प्रेषित की जाती है |
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के सन्दर्भ में, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) को दिल्ली में आवासों की मांग सर्वे के काम की जिम्मेदारी दी गई है | इस सन्दर्भ में डूसिब और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं | दिल्ली के इच्छुक लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के अंतर्गत आवास प्राप्ति हेतु निम्नलिखित पते पर संपर्क कर सकते हैं |
- शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, पुनर्वास भवन, आई पी इस्टेट, नयी दिल्ली - 110002
- दिल्ली विकास प्राधिकरण,विकास सदन,आई.एन.ए., नयी दिल्ली - 110023
Source: PIB
Post a Comment