हर घर जल — जल जीवन मिशन

हर घर जल — जल जीवन मिशन

har-ghar-jal

सरकार ने पेयजल के गहराते संकट को देखते हुए इसे गम्भीरता से लिया है। जल संसाधन और नदियों के विकास हेतु वर्तमान एनडीए सरकार ने अपने द्वितीय कार्यकाल में एक नये मंत्रालय 'जल शक्ति मंत्रालय' का गठन किया। यह इस बात का द्योतक है कि सरकार जल संसाधन के विकास हेतु कितना गम्भीर है।

सरकार ने सभी राज्यों के साथ मिलकर जल जीवन मिशन के अंतर्गत 'हर घर जल (पाइप द्वारा जल आपुर्ति)' योजना के द्वारा वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में जल की आपुर्ति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है।

जल शक्ति अभियान के लिए 256 जिलों के 1592 ब्लॉक को चिन्हित किया गया है जहां जल का संकट है।





Post a Comment

Previous Post Next Post