प्राधिकरण मुख्यमंत्री जनआवास योजना में बनाएगा 7200 फ्लैट

प्राधिकरण मुख्यमंत्री जनआवास योजना में बनाएगा 7200 फ्लैट 


मुख्यमंत्री जनआवास योजना में 7 हजार 200 फ्लैट का निर्माण किया जाएगा। जनआवास योजना के फ्लैट शहर के तीन विभिन्न जगहों पर अलग अलग बनाया जाएगा। इस संबंध में दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़ें:

दैनिक भास्कर: अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही शहर में मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत 7 हजार 200 फ्लैट का निर्माण करवाएगा। एडीए आयुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इन दिनों जगह का चयन किया जा रहा है। जनआवास योजना के फ्लैट शहर के तीन विभिन्न जगहों पर अलग अलग बनवाए जाएंगे। माना जा रहा है कि एक जगह ढाई हजार के करीबन फ्लैट बनेंगे। इस पर इन दिनों तेजी से कार्य चल रहा है। गौरतलब है कि अभी तक शहर में मुख्यमंत्री जनआवास योजना के तहत बनाए गए जितनी भी फ्लैट की योजनाएं आई है। वह सभी योजनाएं निजी कंपनियां अपने स्तर पर लेकर आई है। पहली बार एडीए अपने स्तर पर इतने विशाल मात्रा में फ्लैट बनवाने जा रहा है। यह फ्लैट बनने के बाद सालाें से अपने मकान का सपना संजाेए मध्यमवर्गीय परिवार के लाेगाें काे अपने खुद का आशियाना मिल सकेगा। कुछ सालाें पूर्व किशनगढ़ में जनआवास योजना के तहत जमीन का चयन कर लिया गया था। फाइलाें में काम भी शुरू हाे गया लेकिन योजना धरातल पर नहीं आ सकी। नए आयुक्त ने फिर से कार्य शुरू किया ताे एक उम्मीद जगी है कि इनके कार्यकाल में शहर काे नई सौगात मिल सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post