मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की तिथि बढ़ी

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की तिथि बढ़ी


जयपुर आयुक्तालय ने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रों को आवेदन करने के लिए छात्रवृत्ति योजना की आवेदन की तिथि को बढ़ा दी है। कॉलेज आयुक्तालय ने दो प्रकार की छात्रवृत्तियों की योजना शुरू की है- मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना और विधवा-परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बीएड) संबल योजना।  इस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 नवम्बर तक कर दी है।  इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर की न्यूज़ पढ़ सकते हैं। 

दैनिक भास्कर जयपुर : कॉलेज आयुक्तालय ने दो प्रकार की छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। अब मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना और विधवा-परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बीएड) संबल योजना के लिए अब 30 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजस्थान स्थित राजकीय, निजी कॉलेज और विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने से पहले विद्यार्थी इन योजनाओं से संबंधित दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट पर देख ले। इसके बाद वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post