सीएम जन आवास योजना के तहत गरीबों को मकान की जगह फ्लैट दिये जाने पर विचार

सीएम जन आवास योजना के तहत गरीबों को मकान की जगह फ्लैट दिये जाने पर विचार


सीएम जन आवास योजना में नया बदलाव गरीबों को मकान की जगह फ्लैट दिये जाने पर चर्चा  हो रही है। सीएम जन आवास योजना 2015 में शुरू किया गया। सीएम जन आवास योजना में चार साल के बाद नया बदलाव किया जा ​रहा है। इस संबंध में दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़ें:

दैनिक भास्करजयपुर | सीएम जन आवास योजना में बदलाव किया जा सकता है। इसको लेकर भवन विनियमन कमेटी में चर्चा हुई। अब सीएम आवास योजना के तहत गरीबों को मकान की जगह प्लॉट दिए जाने पर विचार चल रहा है। सीएम जन आवास योजना 2015 में शुरू की गई थी। अब चार साल बाद इस योजना में नया प्रावधान जोड़ने की तैयारी की जा रही है। अब सीएम जन आवास योजना के प्रोजेक्ट बिल्डर लाए चाहे कोई निकाय लाए, उसमें आधे से ज्यादा भूखंड भी रखे जा सकेंगे। गौरतलब है कि सीएम जन आवास योजना में डेढ़ लाख रुपए प्रति आवास तक केंद्रीय अनुदान का प्रावधान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post