प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में मिले 361 अपात्र
अमर उजाला: सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 361 अपात्र पाए गए हैं। चयनित फर्म ने अपात्रों की सूची नगर निकायवार भेजते हुए उस पर आपत्तियां मांगी है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
शहरी क्षेत्र में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना में 361 अपात्र पाए गए हैं। जांच के बाद बड़ी संख्या में अपात्रों के मिलने पर शासन के निर्देश पर सूडा की ओर से चयनित की गई फर्म ने अपात्रों की सूची नगर निकायवार भेजी है।
परियोजना अधिकारी डूडा विमल कुमार मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण में यह गड़बड़ी आवेदन में मिली है। सूडा मुख्यालय से चयनित कंसलटेेंट स्नो फाउंटेन लखनऊ ने सूची भेजी है।
डूडा कार्यालय को उपलब्ध सूची के मुताबिक नगर पालिका में 35, नगर पंचायत कादीपुर में 103, नगर पंचायत दोस्तपुर में19 व 73 तथा नगर पंचायत कोइरीपुर में 136 अपात्र पाए गए हैं। अपात्रों की सूची नगर निकाय के सूचना पट पर चस्पा करते हुए उनसे 16 नवंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
स्रोत: अमर उजाला
Post a Comment