दो साल से बाहर रहने वालों को नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ऐसे लोगो को मिलेगा जो अपने घर पर रहता हो और जो लोग दो साल से बाहर रहता हो उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा. इस सम्बन्ध में जागरण के इस रिपोर्ट पढ़ें:
जागरण: भागलपुर [जेएनएन]। दो साल से गांव से बाहर रहने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। यह बात डीएम प्रणव कुमार ने कही है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 23268 आवास का लक्ष्य था। निबंधन 20735 का हुआ। स्वीकृति 19416 की दी गई। 7023 को प्रथम किस्त, 645 को द्वितीय किस्त, 79 को तृतीय किस्त और 154 आवास पूर्ण बनाया गया है।
वित्ती वर्ष 16-17 व 17-18 में लक्ष्य 25173 था। निबंधन 24946 किया गया। स्वीकृति 22915 को दी गई। प्रथम किस्त के तौर पर 22864, द्वितीय किस्त 18169, तृतीय किस्त 13242 लोगों को दिया गया। 3867 आवास पूर्ण किया गया है। डीएम ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप आवास बनाने के लिए कहा गया है। जो लोग गांव से बाहर रहते हैं उनकी जगह पर दूसरों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें सरकारी प्रावधानों के अनुसार जमीन उपलब्ध कराया जाएगा।
स्रोत: जागरण
Post a Comment