प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का कामगारों उठाएं लाभ
श्रम अधिक्षक ने मानधन योजना की जानकारी देते हुए कहा कि 18 से 40 आयुवर्ग के कामगार और दुकानदार अपने आधार और बैंक खाते के साथ नजदीकी वसुधा केंद्र से नामांकन कराकर निबंधन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। जिससे उन्हें 60 वर्ष की आयु तक राशि जमा करना होगा जिससे उन्हें 3 हजार रुपया मासिक पेंशन मिलेगा। इस संबंध में जागरण की ये रिपोर्ट पढ़ें:
जागरण : सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना व राष्ट्रीय पेंशन योजना को लेकर डुमरा में एक दिवसीय वृहद नामांकन शिविर लगा। जानकी इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को यह आयोजन हुआ। श्रम अधीक्षक राकेश रंजन ने इसकी अध्यक्षता की। कार्यक्रम का उदघाटन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष उमा देवी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार व पंचायती राज पदाधिकारी प्रभात भूषण भी मौजूद थे। डीएम ने प्रधानमंत्री श्रम येागी मानधन योजना का निबंधन कार्ड, बिहार भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड का लेबर कार्ड तथा घरेलू कामगार का परिचय पत्र वितरित किया। असंगठित कामगारों एवं छोटे दुकानदारों तथा खुदरा व्यापारियों को पेंशन योजना से जुड़ने की उन्होंने अपील की। श्रम अधिक्षक ने मानधन योजना की जानकारी देते कहा कि 18 व 40 आयुवर्ग के कामगार व दुकानदार अपने आधार व बैंक खाते के साथ नजदीकी वसुधा केंद्र से नामांकन कराकर निबंधन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। नामांकित व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु तक राशि जमा करनी होगी। इसके बाद उन्हें तीन हजार मासिक पेंशन दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि घरेलू कामगार के परिचय पत्र से उन्हें घरों में काम करने के लिए किसी व्यक्ति को साक्ष्य रखने की जरूरत नहीं होगी। इससे उन्हें अपनी पहचान मिलेगी। मौके पर सीएस डॉ. कामेश्वर प्रसाद, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक विनय कुमार मल्लिक, जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरीसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव व उपाध्यक्ष के अलावा विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
स्रोत: जागरण
Post a Comment