अमृत योजना के तहत मोहल्ला अमृत नगर में सीवरेज डालने का काम शुरू

अमृत योजना के तहत मोहल्ला अमृत नगर में सीवरेज डालने का काम शुरू


अमृत योजना के तहत सीवरेज की सुविधा से वंचित थे वह इस कार्य के शुरू होने से काफी खुश हैं। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा  ने सीवरेज और वाटर सप्लाई डालने के काम का उद्घाटन किया। इस संबंध में जागरण की ये रिपोर्ट पढ़ें:

जागरण : संवाद सहयोगी, होशियारपुर: वार्ड नंबर दो के मोहल्ला अमृत नगर में कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा  ने सीवरेज और वाटर सप्लाई डालने के काम का उद्घाटन किया। मोहल्ला अमृत नगर में जो अभी तक सीवरेज की सुविधा से वंचित थे वह इस कार्य के शुरू होने से काफी खुश हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पूरे इलाके में ढाई किलोमीटर के एरिया में सीवरेज डाला जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि गलियों का काम भी जल्द कर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए लोगों ने बताया कि इससे पहले मोहल्ले में एक भी विकास का पत्थर नहीं लगा। यहां तक की बरसात के दिनों में यह इलाका आम दुनिया से कट ही जाता है। पूरी गलियां ही जलमग्न हो जाती हैं। इस बारे में कई बार लिखित रूप में दिया भी गया था पर कोई हल नहीं हुआ। जब कैबिनेट मंत्री ने मोहल्ला अमृत  नगर में सीवरेज और वाटर सप्लाई का उद्घाटन किया। इस मौके इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश मरवाहा, प्रवेश कुमार वर्मा, रजिदर रत्न, राजेश कुमार, जनक राज, मनजीत सिंह बेदी, जीवन लता, नरिंदर कुमार, मनीष शर्मा, ज्योति, स्वतंत्र देवी, सुखदेव सिंह सोढ़ी, लक्की गौरव, वचन कौर, एडवोकेट लवकेश ओहरी मौजूद रहे।

स्रोत : जागरण

Post a Comment

Previous Post Next Post