मेधावी छात्राओं को मिलने वाली स्कूटी की संख्या बढ़ाने को सीएम ने दी मंजूरी
सीएम देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को दी जाने वाली स्कूटी की संख्या 1000 से बढ़ाकर 1500 करने की भी स्वीकृति दी इस संबंध में पत्रिका की ये रिपोर्ट पढ़ें:
पत्रिका: जयपुरI प्रदेश में जनजाति क्षेत्रीय विभाग की ओर से टीएसपी एवं माड़ा क्षेत्र के मेधावी जनजाति बालिकाओं को वितरित की जाने वाली स्कूटी की संख्या 2019-20 में 4000 से बढाकर 6000 करने को सरकार ने मंजूरी दे दी है।
सीएम गहलोत ने देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्रा को दी जाने वाली स्कूटी की संख्या भी वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1000 से बढाकर 1500 करने को भी स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से बालिकाएं आगे पढाई करने के लिए प्रोत्साहित होगी और इससे सीधे तौर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
अनुसूचित जाती एवं अल्पसंख्यक छात्राओं को भी मिलेगी स्कूटी
मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाती और अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्राओं को भी कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में शामिल करने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से अब अनुसूचित जाती एवं अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्राओं को स्कूटी मिल सकेगी। बता दे की गहलोत ने साल 2019-20 के बजट में इसकी घोषणा की थी।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में समाहित होंगी शेष योजनायें
मुख्यमंत्री ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में टीएडी विभाग द्वारा संचालित योजना के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाती, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) की मेधावी छात्राओं के लिए संचालित स्कूटी वितरण योजनाओं को समाहित करने को मंजूरी दी है। अब जनजाति की मेधावी छात्राओं के साथ-साथ इन सभी वर्गों की मेधावी छात्राओं को "कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना" के तहत स्कूटी योजना का लाभ मिलेगा।
देवनारायण स्कूटी योजना पहले की तरह संचालित होगी
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना पहले की तरह ही अपने नाम से संचालित होगी, जबकि शेष स्कूटी योजनायें कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में समाहित हो जायेगी। टीएडी विभाग की ओर से संचालित स्कूटी योजना में 10वी कक्षा उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्राओं को भी पूर्ववत स्कूटी मिलेगी। इससे मेधावी छात्राओं को 11वी कक्षा में नियमित प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहन मिल सकेगा।
स्रोत: पत्रिका
Me garib hu mu skuti leni hae kese milegi ye bhi nhi pata
ReplyDeleteMe garib hu
ReplyDeletewese sir scuty kb milenge 2020 m
ReplyDeletePost a Comment