उत्तराखंड: 500 से ज्यादा जनसंख्या वाले 191 गांव बनेंगे आदर्श ग्राम, 20 करोड़ का बजट जारी

उत्तराखंड: 500 से ज्यादा जनसंख्या वाले 191 गांव बनेंगे आदर्श ग्राम, 20 करोड़ का बजट जारी


उत्तराखंड में 500 से ज्यादा जनसंख्या वाले 191 गांव बनेंगे आदर्श ग्राम, 20 करोड़ का बजट जारी। वर्ष 2019-2020 के लिए 70 गांवों का चयन हुआ है। इस संबंध में अमर उजाला की ये रिपोर्ट पढ़ें:

  • प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत समाज कल्याण विभाग को भारत सरकार ने 20 करोड़ 45 लाख 60 हजार रुपये मिले
  • 500 से अधिक जनसंख्या वाले और 50 प्रतिशत अनुसूचित जाति के व्यक्ति वाले गांव किए गए शामिल

विस्तार
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रदेश के 13 जिलों में 191 गांव आदर्श गांव बनेंगे। समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार सहायतित योजना में समाज कल्याण विभाग को 20 करोड़ 45 लाख 60 हजार रुपये का बजट दिया गया है। समाज कल्याण विभाग ने जिलों में प्रशिक्षण देने के साथ ही सर्वे का काम शुरू हो गया है। 
भारत सरकार की यह योजना वर्ष 2018-19 में उत्तराखंड को मिली। योजना में उत्तराखंड के ऐसे गांव जिनकी जनसंख्या पांच सौ से अधिक हो एवं पचास प्रतिशत अनुसूचित जाति के व्यक्ति हो को शामिल किया गया है। वर्ष 2018-19 के लिए 121 और वर्ष 2019-2020 के लिए 70 गांवों का चयन हुआ है। केंद्र सरकार की मंशा है कि केंद्र और राज्य के दस विभागों की योजना उक्त गांवों में चलनी चाहिए।

वर्ष 2018-19 के लिए 12 करोड़ 89 लाख 60 हजार रुपये और वर्ष 2019-2020 के लिए सात करोड़ 56 लाख रुपये की राशि मिली है। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्राम स्तरीय आंकड़ों को संकलित करने के साथ ही मूलभूत आवश्यकताओं और लाभार्थी उन्मुखी पहलूओं के लिए परिवार स्तरीय आंकड़े एकत्रित कर वीडीपी (ग्राम्य विकास योजना) तैयार करना है। वीडीपी को ग्राम स्तर पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए अभिशरण समिति की ओर से तैयार कर जिला स्तरीय अभिशरण समिति से अनुमोदित कराना होगा।

स्रोत : अमर उजाला

Post a Comment

Previous Post Next Post