सभी टोल प्लाजा पर फुल बॉडी स्कैनर लगाने की योजना
देश में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को कम करने के लिए सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर फुल बॉडी स्कैनर लगाने की योजना बना रही है. इसके लिए सभी तैयारी हो रही है. इस खबर को और अधिक विस्तार से पढने के लिए जागरण के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
जागरण संवाददाता, जम्मू: व्यापार की आड़ में ट्रकों के जरिये कुख्यात आतंकियों को जम्मू से कश्मीर घाटी में भेजे जाने की घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों समेत राज्य प्रशासन को भी सकते में डाल दिया है। ऐसे में राज्य में स्थापित विभिन्न टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच के लिए फुल बॉडी स्कैनर लगाए जा सकते हैं। शुक्रवार को नगरोटा के बन टोल प्लाजा पर हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी भी ट्रक में लादकर ले जाए जा उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने व्यापार की आड़ में आतंकियों और भारी मात्रा में गोला बारूद को घाटी भेजे जाने और कश्मीर में आतंक की हवा को तेज करने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह सहित विभिन्न एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि जम्मू कश्मीर के विभिन्न टोल प्लाजा के निकट फुल बॉडी स्कैनर स्थापित किए जाएं, जिससे कि कश्मीर में फल और माल ढोने वाले ट्रकों में हथियार, गोला बारूद और आतंकी छिपाकर न ले जाए जा सकें। हालांकि, अभी तक इस योजना को सार्वजनिक तौर पर उपराज्यपाल ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को 31 जनवरी को बन टोल प्लाजा में हुई आतंक घटना को गंभीरता से लेने को कहा है।
उपराज्यपाल मुर्मू ने सभी सुरक्षा एजेंसियों की गुप्त बैठक में निर्देश दिए हैं कि श्रीनगर जाने वाले सभी ट्रकों की गहनता से जांच की जाए। माल की आड़ में हथियारों की खेप कश्मीर में भेजने की यह पहली घटना नहीं है। जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी कश्मीर में व्यापार की आड़ में आतंकियों और हथियार भेजे जाने की कड़ी निदा की है। उन्होंने भी ऐसी ब्लैक शीप की पहचान के लिए उपराज्यपाल से कदम उठाने की मांग की है।
स्रोत: जागरण
Post a Comment