जानिये आपको PMJAY के तहत 5 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी या नहीं

जानिये आपको PMJAY के तहत 5 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा मिलेगी या नहीं


केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए शुरू की गयी एक योजना "प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना" के तहत परिवारों को साल में 5 लाख रूपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा दी गयी है. इस योजना का लाभ कई लोग उठा रहे हैं. सरकार की यह योजना  गरीबों को ध्यान में रखते हुए ही बनाई गयी है. इस योजना के तहत देश के लगभग 10 करोड़ परिवारों को साल में 5 लाख तक की मुफ्त इलाज की गारंटी दी गयी है. इस योजना का सर्वाधिक लाभ उन लोगों को होता है जो आपातकालीन स्थिति में अस्पताल में भर्ती होते हैं और पास में पैसे न होने के कारण इलाज पूरा नहीं कर पाते हैं. 

इस योजना के तहत आप किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं, चाहे वह प्राइवेट अस्पताल हो या सरकारी अस्पताल हो. इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना के योग्य होना जरुरी है. इस बारे में जानने के लिए कि कौन कौन इस योजना के लाभार्थी हैं. इसका पता आप घर बैठे ही लगा सकते हैं. यह आप अपने मोबाइल नम्बर से ही घर बैठे ही पता लगा सकते हैं.

जानिये इसके कुछ चरण:

चरण-1: सबसे पहले आपको PMJAY के ऑफिसियल वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा.

चरण-2: मोबाइल नम्बर और कैप्चा कोड डाल कर Generate OTP पर क्लिक करेंगे

Pradhanmantri-Jan-Arogya-Yojna-Website

चरण-3: मोबाइल पर आये OTP को दर्ज कर सबमिट करें

Fill-up-the-otp


चरण-4: इसके बाद अगला स्क्रीन खुलेगा, जिसमे अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा
Select-Your-State

चरण-5: इसके बाद केटेगरी सेलेक्ट करना होगा
चरण-6: यदि आप "Search by Name" चुनेंगे, तो इस प्रकार का पेज खुलेगा

Search-by-Name

चरण-7: यदि आप  " Search by HHD Number" चुनेंगे तो इस प्रकार का पेज खुलेगा

Search-by-HHD-Number

चरण-8: यदि आप "Search by Ration Card Number" चुनेंगे तो इस प्रकार का पेज खुलेगा

Search-by-Ration-Card-Number

चरण-9: यदि आप "Search by Mobile Number" option चुनेंगे तो इस प्रकार का पेज खुलेगा

Search-by-Mobile-Number
इस प्रकार आप उपरोक्त चरणों को पूरा कर अपनी योग्यता जान सकते हैं. इस चरणों को पूरा कर दी गयी जानकारी के आधार पर आपको पता चलेगा कि आप इस योजना के लाभार्थी हैं या नही.

1 Comments

  1. Sir mera or meri family ka ayushman card bnauna h kaise bnega

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post