ग्रामोद्धार योजना आत्मनिर्भर भारत के सपने को करेगा साकार
कोरोना वायरस के चलते शहर से गांव वापस आए मजदूर के लिए ग्रामोद्धार योजना के तहत उसके हुनर को पहचान देकर उसके हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया कराएंगे। इस संबंध में जागरण की ये खबर पढ़ें:
जागरण: सीतामढ़ी। सोनबरसा प्रखंड की सिंहवाहिनी पंचायत में गांव के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिए स्थानीय मुखिया रितू जायसवाल की ओर से ग्रामोद्धार योजना की शुरुआत की गई है। पंचायत के विकास के लिए सकारात्मक पहल को लेकर सुर्खियों में रहने वालीं मुखिया रितू का कहना है कि ग्रामोद्धार योजना के तहत गांवों के विकास के लिए संभावनाओं पर पर काम शुरू किया जा रहा है। शुक्रवार को पंचायत के जानकी नगर गांव में एक सादे समारोह में इस योजना की विधिवत शुरुआत की गई। मुखिया ने बताया कि 'ग्रामोद्धार'- गांधी जी के सपनों को साकार करने और ग्रामीण उद्यमिता को दोबारा से परिभाषित करने का हमारा एक छोटा सा प्रयास है। जिसके तहत हम लोग गांव स्तर पर श्रमवीरों और उनके परिवार के सदस्यों के हुनर को पहचान देकर उनके द्वारा प्रत्येक तरह की वस्तुओं का निर्माण कराकर आगे वृहद स्तर पर बाजार उपलब्ध कराएंगे। इसे एक मुहिम बना देंगे जिससे गांव की महिलाओं के दिन बदलेंगे, श्रमवीरों का आत्मसम्मान बढ़ेगा और हमारा गांव आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर व सशक्त बनेगा। ग्रामोद्धार के तहत कार्य शुरू किया जा चुका है। महिलाओं ने बड़ी संख्या में मास्क बनाया है। जिससे उन्हें अच्छा आर्थिक लाभ मिला। इसके अलावा बांस के कूड़ेदान इत्यादि का निर्माण भी किया जा रहा। आगे योजना है सभी तरह के बांस व सिक्की के कार्य को वृहद रूप देने की। फिर खाद्य पदार्थों को लेकर भी कई अन्य योजनाओं पर काम शुरू किया जाना है। जिससे लोगों को शुद्ध देसी सामग्री मिल सकेगी। पैसे भी गांव की महिलाओं और किसानों के हाथों में आएंगे। मौके पर मुखिया रितु जयसवाल के अलावा दिल्ली से आए साहिल कंसल, मनीष कुमार, कृषि समन्वयक आलोक कुमार, सरपंच फकीरा गुप्ता, शिव शंकर महतो, रामचंद्र, संजय मिश्रा, सन्नी भारती, कौस्तुभ पराशर समेत कार्य करने वाली ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।
स्रोत : जागरण
Post a Comment