Corona काल में खुलेगा फ्री में बैंक खाता, मिलेगा 2 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरंस और अनेक लाभ

Corona काल में खुलेगा फ्री में बैंक खाता, मिलेगा 2 लाख का एक्सीडेंटल इंश्योरंस और अनेक लाभ


पुरे देश में फैले कोरोना महामारी के वक़्त केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए अपना खजाना खोल दिया है, सरकार अब गरीबों को राशन, पैसा, सिलेंडर और पेंशन जैसी सुविधाएं मुफ्त में दे रही है। इस कोरोना काल में मुफ्त में बैंक में खाता खुल रहे हैं जिसमे खाताधारक को 2 लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरंस और 30,000 रूपये तक का लाइफ कवर दिया जाता है। जानिये कि इसके साथ क्या - क्या और लाभ मिल रहे हैं, इसके लिए पत्रिका के इस रिपोर्ट को पढ़ें:

Prime-Minister-Scheme

पत्रिका: नई दिल्ली: कोरोना  वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते गरीबों के सामने पहले रोजगार और फिर राशन की दिक्कत आ रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने अपने खजाना गरीबों के लिए खोल दिया है। सरकार (PM Jan Dhan Yojana) गरीब लोगों को राशन, पैसा, सिलेंडर और पेंशन (PMJDY Scheme) जैसी सुविधाएं मुफ्त में दे रही है। वही इसके साथ ही प्रधानमंत्री (Pradhan Mantri Jan Dhan Account) की ख़ास योजनाओं में एक सबसे  महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत फ्री में खाता खुलवा सकते हैं।

जमा रकम पहुँच गई 1.30 लाख करोड़ रूपये

जानकारी के मुताबिक (PMJDY) के तहत बैंक खातों में जमा रकम 1.30 लाख करोड़ रूपये से अधिक पर पहुँच गई है और कुल खातों की संख्या 40 करोड़ के पार हो गई है। प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Scheme) (PMJDY) के तहत खुलवाए गए खातों में ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जाती है।

जानिये क्या हैं इस अकाउंट के फायदे

  • जनधन खाता फ्री में खोला जाता है और इसमें कोई मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ता है।
  • 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है।
  • 2 लाख रूपये तक एक्सीडेंटल इश्योरांस कवर मिलता है।
  • 30,000 रूपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योग्यता शर्तें पूरी होने पर मिलता है।
  • डिपाजिट पर ब्याज मिलता है।
  • खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी दी जाती है।
  • जन धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है जिससे वह खाते से पैसे निकलवा सकता है और खरीदारी कर सकते हैं।
  • जनधन खाते के जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान है।
  • जनधन खाता है तो पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल जाएगा।
  • देश भर में पैसों के ट्रान्सफर की सुविधा दी जाती है।
  • सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में आता है।
क्या लगेगा डाक्यूमेंट्स
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट
  • पैन 
  • वोटर आईडी कार्ड
स्रोत: पत्रिका

1 Comments

  1. Hello sir Kya PM Jan dhan account August 2020 mein Khul raha hai ? Please reply

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post