कोविड-19 के दौरान नई योजना : लोकसभा में दिए गए सवाल का उत्तर
भारत सरकार की तरफ से ग्रामीण विकास मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान कई प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित हैं। इस महामारी के दौरान बहुत लोगों का रोजगार छिन गया, इसके लिए महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा योजना), आत्मनिर्भर भारत योजना चलाई जा रही है। मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार मुहैया कराई जाती है और आत्मनिर्भर भारत के तहत लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस महामारी के दौरान लोगों को भुखमरी की नौबत न आने पाए इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत सभी परिवारों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इस महामारी के दौरान भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कई गरीब परिवारों को घर मुहैया कराया गया, यही नहीं इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना का घर केवल 45 से 60 दिनों में ही बनाकर तैयार कर दिया गया। इसी प्रकार कोविड-19 महामारी के दौरान कई योजना कार्यरत है जो लोगों को इस महामारी से लड़ने में सहायता प्रदान कर रही है।
New Scheme during Covid 19
ANSWER
Post a Comment