स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना काल में परीक्षा कराए जाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की
केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण काल में परीक्षा कराए जाने को लेकर पहले भी गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन इस गाइडलाइन में संशोधन कर पुनः गाइडलाइन्स जारी किया गया है. इसके तहत परीक्षा केंद्र से लेकर परीक्षा कराए जाने तक का तरीका बताया गया है.
इस दिशा-निर्देश के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर दो विद्यार्हियों के बीच 6 फीट की दूरी रखना आवश्यक है. परीक्षार्थियों को अपने चेहरे पर फेस मास्क लगाना जरुरी होगा. केंद्र पर यहाँ वहां थूकना वर्जित होगा और सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल फ़ोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड रहना जरुरी है. केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना जरुरी होगा. ऑनलाइन परीक्षा के बाद कंप्यूटर, माउस, की-बोर्ड, डेस्क को सैनिटाइज करना जरूरी होगा.
इस दिशा-निर्देश के अनुसार यदि परीक्षा केंद्र पर कमरों में एसी लगा हुआ हो तो उसका तापमान 24 से 30 डिग्री तक होना चाहिए. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रवेश करना होगा. परीक्षा का आयोजन क्रमबद्ध तरीके से करना होगा जिससे केंद्र पर ज्यादा मात्रा में भीड़ न लगने पाए. संस्थानों, परीक्षा संचालन अधिकारियों या परीक्षा केंद्रों को छात्रों और कर्मचारियों के लिए सेनिटाइजर, साबुन आदि की उचित व्यवस्था भी करनी होगी. परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से हाथों को साफ करने का और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी.
Post a Comment