प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नाम जुडाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
कोरोना महामारी के कारण किये गए लॉकडाउन के कारण सभी दफ्तर बंद होने के कारण सरकार ने सभी किसानों को एक सुविधा देते हुए ये घोषणा की है कि जो भी किसान "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" में अपना नाम जुडाना चाहते हैं वो अपना नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं. इसकी निम्न प्रक्रिया है: -
जाने क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: -
केंद्र सरकार द्वारा किसान के हित में शुरू किया गया एक योजना जिसके तहत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रूपये तीन किस्तों में दिया जाता है. इसके लिए किसानों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद चुने गए किसानों की सूची तैयार होती है, जिनके खाते में रूपये दिए जाएंगे.
अपना नाम ऑनलाइन कैसे जोड़ें:
- सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- इस वेबसाइट पर जाने पर दाए तरफ Farmers Corner के नीचे New Farmers Registration पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमे किसान का आधार नम्बर देने होता है.
- आधार नम्बर को डालने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पेज खुलेगा.
- इस फॉर्म को Fill up करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जिस किसान का रजिस्ट्रेशन के दौरान गलत आधार डिटेल्स पंजीकृत हो गया है, जिसके कारण उनका नाम सूची में नहीं आ सका तो उनके लिए अपना आधार डिटेल को सुधार करने का भी आप्शन दिया गया है. इसके तहत किसान अपना आधार डिटेल्स को सुधार कर सकते हैं जिससे उनका नाम भी सूची में आ जाएगा और उनको भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा.
- सर्वप्रथम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाएं
- उसके बाद Farmers Corner टैब पर Edit Aadhar Failure Records पर क्लिक करें
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इसमें अपना आधार नम्बर डालें, जिसका डिटेल्स सही करना है
- आधार नम्बर डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना सही डिटेल्स भरना होगा जिसके बाद आपका डिटेल्स सही हो जाएगा और आपका नाम सूची में आ जाएगा.
Post a Comment