UIDAI जारी करती है ATM जैसे आधार कार्ड, जानें कैसे करें आवेदन
आजकल आधार कार्ड को किसी भी प्रकार के काम में जरुरी डॉक्यूमेंट माना जाता है, इसलिए इसकी सुरक्षा सर्वोपरि है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने एक नए प्रकार का आधार कार्ड Aadhar PVC Card जारी किया है. इसके लिए आवेदन करना होता है जिसका खर्च 50 रूपये पड़ता है. आवेदन करने के पांच दिनों के भीतर ही आपके दिए पता पर आधार कार्ड पहुच जाएगा.
UIDAI ने ट्वीट करके बताया कि आप Aadhaar PVC card को आप सिर्फ 50 रुपए में बनवा सकते हैं. आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के 5 दिन के बाद ये डिपार्टमेंट की ओर से आपके घर पर भेज दिया जाएगा.
News18: नई दिल्ली: इस समय आधार कार्ड हम सभी के लिए एक जरूरी डॉक्युमेंट है. आपको चाहे अपने घर के काम करने हों या फिर कोई सरकारी काम सभी जगह आधार का इस्तेमाल होता है. ऐसे में आपके आधार का ज्यादा सुरक्षित होना जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने अब एटीएम की तरह दिखने वाला Aadhaar PVC card जारी किया है. इस वाले आधार को आप सिर्फ 50 रुपए में बनवा सकते हैं.यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से आपकी पॉकेट में आ जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं-
UIDAI ने किया ट्वीट
UIDAI ने ट्वीट करके बताया कि आप Aadhaar PVC card को आप सिर्फ 50 रुपए में बनवा सकते हैं. आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. ऑर्डर करने के 5 दिन के बाद ये डिपार्टमेंट की ओर से आपके घर पर भेज दिया जाएगा.
To order Aadhaar PVC Card online, follow the link https://t.co/TVsl6Xh1cX. You’ll be charged INR50 for this service. Your Aadhaar PVC Card will be printed and handed over to the Department of Post within 5 working days, and AWB will be shared with you via SMS pic.twitter.com/B8FXUJwiuW— Aadhaar (@UIDAI) October 18, 2020
PVC पर प्रिंट कराने के लिए देनी होगी फीस
PVC कार्ड पर आधार प्रिंट कराने के लिए 50 रुपए फीस देनी होगी. आपको बता दें पीवीसी कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है. इसका अधिकार प्रयोग एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में किया जाता है.
कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन ऑर्डर-
1. नया आधार पीवीसी कार्ड के लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर 'Order Aadhaar PVC Card' पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें.
4. अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें.
5. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल आया ओटीपी एंटर करें.
6. अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू शो होगा.
7. इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
8. इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
9. पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
5 दिन के अंदर आ जाएगा आपका आधार
जब आप ये पूरा प्रोसेस कर लेंगे. इसके बाद में UIDAI 5 दिन के अंदर आपके आधार को प्रिंट करा के भारतीय डाक विभाग को दे देगा. इसके बाद डाक विभाग के जरिए ये कार्ड आपके घर तक आ जाएगा. इसके अलाव आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए सीधे ऑनलाइन आर्डर कर सकते हें.
स्रोत: News18
Post a Comment