PM Awas Yojana : जानें 2.67 लाख रूपये तक का सब्सिडी पाने का तरीका

PM Awas Yojana : जानें 2.67 लाख रूपये तक का सब्सिडी पाने का तरीका


निर्धन और बेघर लोगों के लिए अपना घर मुहैया कराने के उद्येश्य से शुरू किया गया योजना "प्रधानमंत्री आवास योजना" के तहत लोगों को 2.67 लाख रूपये तक की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है. इस सब्सिडी कैसे प्राप्त किया जाता है इसके तरीके को जानने के लिए इस रिपोर्ट को पढ़ें:

Pradhanmantri-Awas-Yojana

जनसत्ता: PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रूपये तक की सब्सिडी मुहैया करवा रही है। इस योजना के तहत खुद के घर का सपना देखने वालों का सपना साकार किया जा रहा है। अबतक सरकार करोड़ों लोगों को इस योजना के तहत घर बनाकर दे चुकी है।

सैकड़ों लोगों ने होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रूपये तक की सब्सिडी का फायदा उठा लिया है तो किसी ने अपने पुराने घर को रीकंस्ट्रक्शन के तहत बढ़ा करवा लिया है। इस योजना को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं लेकिन सही जानकारी न मिलने के अभाव में वे असमंजस की स्थिति में ही रहते हैं। एक ऐसा ही सवाल लोगों के मन में रहता है कि योजना के तहत लाभार्थी परिवार में कौन-कौन शामिल होते हैं?

नियमों के मुताबिक लाभार्थी परिवार में पति, पत्नी, अविवाहित बेटे और / या अविवाहित बेटियां शामिल होंगी। इसके अलावा कमाई करने वाले व्यक्ति (चाहे वैवाहिक स्थिति कुछ भी हो) को एक अलग हाउसहोल्ड के रूप में माना जा सकता है। ऐसे में इस शर्त को पूरा करने वाले ही इस योजना के अलग-अलग कॉम्पोनेन्ट के लिए पात्र माने जाएंगे। जो इस शर्त को पूरा नहीं करेगा वे पात्र नहीं माना जाएगा और इसे योजना के लाभार्थियों में शामिल नहीं किया जाएगा।

अगर आपने किसी अन्य हाउसिंग स्कीम का लाभ, न लिया हो तभी इस योजना के तहत लोन और घर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
  • PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर https://pmaymis.gov.in पर जाएं
  • अब "Citizen Assessment" लिंक को सेलेक्ट करें
  • ड्राप-डाउन मेनू में "Benefits under other 3 components" विकल्प को सेलेक्ट कर दें
  • आप "Check Aadhaar/VID Number Existence" पेज पर री-डायरेक्ट कर दिए जाएंगे
  • अपनी जानकारी को वेरीफाई करें और दिए गए स्थान में अपना आधार नम्बर डालें
  • अब आप एप्लीकेशन पेज पर री-डायरेक्ट होंगे
  • मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें और फिर डिस्क्लेमर चेकबॉक्स बटन पर क्लिक करें
  • यहाँ कैप्चा कोड भरना होगा। इतना करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
स्रोत: जनसत्ता

3 Comments

  1. Form ka print out leneke bad kaha jama karna padega, agee ka process keya he pura jankariya dejiye......

    ReplyDelete
  2. Form ka print out leneke bad kaha jama karna padega, agee ka process keya he pura jankariya dejiye......

    ReplyDelete
  3. Form ka print out leneke bad kaha jama karna padega, agee ka process keya he pura jankariya dejiye......

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post