आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला ले सकती है राज्य सरकार

आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला ले सकती है राज्य सरकार


अभी देश भर में अनलॉक-5 का दौर चल रहा है, इसके तहत आज से सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत दे दी गई है. कोरोना महामारी के कारण लगभग 7 महीने से सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज बंद हैं जिसे खोलने की रियायत केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दी गई है.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक-5 की गाइडलाइन में बताया गया था कि 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पुल को खोलने की अनुमति होगी. इसी दिशा-निर्देश के अनुसार आज से देश के लगभग 10 राज्यों और 4 केंद्र-शासित प्रदेशों में मल्टीप्लेक्स आज से खोले जा रहे हैं. 

Prime-Minister-Scheme

सिनेमा हॉल खोलने के लिए दिशा-निर्देश का पालन करना होगा, सिनेमा हॉल में पहले के दर्शकों की तुलना में केवल 50 प्रतिशत दर्शक ही सिनेमा का लुफ्त उठा पाएंगे, क्योंकि हॉल के अन्दर एक सीट छोड़कर बैठाने का प्रावधान किया गया है. 

सिनेमा हॉल में निम्नलिखित नियमों का पालन करना होगा:
  • सिनेमा हॉल के अन्दर केवल 6 वर्ष से ऊपर और 60 वर्ष के नीचे के व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे.
  • सिनेमा हॉल में जाने के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य होगा.
  • सिनेमा हॉल में एक सीट खाली छोड़ने का निर्णय लिया गया है, अर्थात हॉल की पूरी क्षमता का 50 फीसदी ही अन्दर बैठ पाएंगे.
  • हॉल में प्रवेश करने वालों को हमेशा मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा.
  • सिनेमा हॉल के अन्दर वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था रखनी होगी और एसी का तापमान 23 डिग्री से ऊपर रखना होगा.
  • फिल्म देखने के दौरान किसी प्रकार की खाने-पीने की चीजों पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा.
  • टिकट खरीदने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगी.
  • सिनेमा हॉल के प्रवेश द्वार, निकास द्वार और गलियारे को समय-समय पर सैनिटाईज करना होगा और हर शो के बाद सिनेमा हॉल की सफाई करनी होगी.
  • हॉल प्रबंधन की यह जिम्मेदारी होगी की वो प्रत्येक दर्शक को सैनिटाईजर मुहैया कराए.
अब जानते हैं स्कूल-कॉलेज को खोलने के सम्बन्ध में 

देश भर में अनलॉक-5 की दिशा-निर्देश के अनुसार आज अर्थात 15 अक्टूबर से सभी राज्य सरकार स्कूल-कॉलेज को खोलने के बारे में फैसला ले सकते हैं. इस दिशा-निर्देश के अनुसार स्कूल पहले नौवीं कक्षा से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए खोले जाएंगे. 

कई राज्यों ने तो पहले से ही स्कूल को खोलने की तारीख घोषित कर दी है, जैसे- दिल्ली के सभी स्कूल को 30 अक्टूबर तक बंद रखने के आदेश हैं. UP में स्कूल-कॉलेज 19 अक्टूबर से खोले जा सकते हैं. स्कूल-कॉलेज को खोलने के लिए पहले स्टूडेंट्स के अभिभावकों की इजाजत लेनी होगी. कर्णाटक सरकार ने कहा है कि वो अभी स्कूल को खोलने की जल्दी में नहीं है, पहले वो सभी पहलुओं का मूल्याङ्कन करेंगे और उसके बाद इस पर विचार किया जाएगा. 

Post a Comment

Previous Post Next Post