केंद्र सरकार ला रही है "कोविन ऐप", टीके की जानकारी में होगी मददगार
कोरोना महामारी के कारण सारा संसार भय से ग्रस्त है और एक विश्वसनीय टीके का इन्तेजार कर रहा है. ताकि लोग इस महामारी से बचा जा सके. इसी क्षेत्र में केंद्र सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. केंद्र सरकार एक ऐप "कोविन ऐप" बनाने जा रही है, जो टीके का सारा डाटा की जानकारी देगा, कि किसे टीका लगाया गया है, कितना टीका ख़रीदा गया, कितना वितरित हुआ और कितना टीका स्टोर में उपलब्ध है. साथ ही साथ यह टीका प्राप्तकर्ता को पहले ही सूचित भी कर देगा. इस सम्बन्ध में और अधिक विस्तार से जानने के लिए अमर उजाला के इस रिपोर्ट को पढ़ें:
अमर उजाला: कोरोना वायरस महामारी के बाद कोरोना वैक्सीन का इंतजार हर कोई बहुत बेसब्री से कर रहा है। लोगों तक टीका आसानी से पहुंच सके, इसके लिए केंद्र सरकार एक एप ला रही है। इसका नाम 'कोविन एप' होगा। इसमें डाटा एकत्र हो जाएगा कि किसे टीका लगा है, कितना खरीदा गया, कितना वितरण हुआ और कितना भंडारण हुआ। साथ ही ये वैक्सीन प्राप्तकर्ता को पहले से सूचित भी कर देगा।
सरकार का मानना है कि यह एप समय के आधार पर डाटा अपलोड करने साथ ही डाटा प्राप्त करने में सहायक होगा। साथ ही जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकारियों को सक्षम बनाएगा। इसके अलावा राज्यों द्वारा केंद्र को डाटा को उपलब्ध कराने में मददगार होगा।
इस एप की भागीदारी में आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय और आयुष्मान भारत जैसी एजेंसियां शामिल हैं। टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों का डाटा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। साथ ही एप एक टीकाकरण प्रमाणपत्र भी उत्पन्न करेगा और इसे डिजी-लॉकर में संग्रहित करने का विकल्प प्रदान करेगा।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन के आ जाने के बाद ही देश की अर्थव्यव्स्था में सुधार होगा, लोग बिना डरे घर से बाहर आ सकेंगे। लेकिन इसके लिए डाटा होना बहुत जरूरी है। रिकॉर्ड रखना जरूरी है कि किसे वैक्सीन लगा। साथ ही भंडारण और वितरण को लेकर पारदर्शिता आएगी और लोगों तक टीका पहुंचने में आसानी भी होगी।
स्रोत: अमर उजाला
Post a Comment