PM मोदी ने स्टार्टअप इंडिया के लिए 1000 करोड़ के फण्ड का किया एलान
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को स्टार्टअप में अपना करियर बनाने को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए। इस बारे उन्होंने आगे कहा कि पहले के जमाने मे जब लोग स्टार्टअप को प्राथमिकता देते थे तो लोग कहते थे कि कोई नौकरी क्यों नही करते लेकिन अब नजरिया बदल गया है अब लोग नौकरी को प्राथमिकता देने के बजाय स्टार्टअप को प्राथमिकता देते हैं। यह बदलाव बिम्सटेक देशों की बहुत बड़ी ताकत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में से एक है। यहाँ पूरे देश मे 41000 से अधिक स्टार्टअप हैं, जिनमे आईटी क्षेत्र में 5700 स्टार्टअप, स्वास्थ्य क्षेत्र में 3600 और कृषि क्षेत्र में 1700 स्टार्टअप हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम नए स्टार्टअप को विकसित करने में मदद करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का स्टार्टअप इंडिया सीड फण्ड लांच कर रहे हैं।
*****
Post a Comment