PIB Fact Check : मोदी लोन योजना सही या झूठ
आज कल यूट्यूब (YouTube) पर एक विडियो वायरल हो रहा है की केंद्र सरकार मोदी लोन योजना के तहत देश के सभी नागरिकों के खातों में 75 हजार रूपये की नकद राशि जमा कर रही है. इस विडियो के दावा का सत्यापन करने पर पता चला कि केंद्र सरकार ने इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है.
इस दावे से बचाने के लिए सरकार ने अपने "Press Information Bureau (PIB)" पर इस झूठे दावे को खंडित करते हुए कहा कि सरकार इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है और यह बिलकुल झूठी खबर है. इस पर Tweet भी किया है.
दावा: एक #YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा मोदी लोन योजना के तहत सभी देशवासियों के खाते में ₹75,000 की नगद राशि दी जा रही है। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/2UiDtjwcAI
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 2, 2021
Post a Comment