सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने "दवाई भी और कड़ाई भी" का प्रसार करने का टीवी चैनलों को आदेश दिया
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी निजी टीवी चैनलों को यह आदेश पारित किया है कि वो देश के सभी जनता को कोरोना से जागरूक करने के उद्येश्य से "दवाई भी और कड़ाई भी" का प्रसार करें. ताकि लोग इसे मजाक में न लेकर इसे गंभीर से लें.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
‘दवाई भी, कड़ाई भी’के संदेश का प्रसार करें, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी टीवी चैनलों को परामर्श जारी किया
06 APR 2021
देश में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज सभी निजी टेलीविजन चैनलों को एक परामर्श जारी किया है। परामर्श में बदलते हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 4 अप्रैल, 2021 को हुई बैठक का उल्लेख किया गया, जिसमें परीक्षण, पता लगाना, उपचार, कोविड उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति पर ध्यान केन्द्रित करने का फैसला किया गया था।
मंत्रालय ने जनहित में संदेश के प्रसार में निजी टीवी चैनलों द्वारा निभाई गई प्रमुख भूमिका को दोहराया। मंत्रालय ने चैनलों से कोविड उपयुक्त व्यवहार और पात्र लोगों के टीकाकरण के लिए संदेश के प्रसार के द्वारा ‘दवाई भी कड़ाई भी’ के संदेश पर व्यापक जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया।
****
Source: PIB
Post a Comment