प्रधानमंत्री जन धन योजना Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna

प्रधानमंत्री जन धन योजना
प्रधानमंत्री जन धन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2014 को  एवं इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को किया गया। प्रधानमंत्री जन -धन योजना ( पीएमजेडीवाई )"का उद्देश्य वंचित वर्गो जैसे कमजोर वर्गो और कम आय वर्गो को विभिन्न वित्तीय सेवाएं जैसे मूल बचत बैंक खाते की उपलब्धता, आवश्यकता आधारित ऋण की उपलब्धता, विप्रेषण सुविधा, बीमा तथा पेंशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है। किफ़ायती लागत पर व्यापक प्रसार केवल प्रौद्योगिकी के प्रभारी उपयोग से ही संभव है।


पीएमजेडीवाई वित्तीय समावेशन संबंधी राष्ट्रीय मिशन है जिसमें देश के सभी परिवारों के व्यापक वित्तीय समावेशन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण शामिल है इस योजना में प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षारता, ऋण की उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन सुविधा सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की अभिकल्पना की गयी है । इसके अलावा, लाभार्थियों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसमे एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर शामिल है। इस योजना में सभी सरकारी (केन्द्र / राज्य / स्थानीय नीकाय से प्राप्त होने वाले ) लाभो को लाभार्थियों के खातो में प्रणालीकृत किए जाने तथा केन्द्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभांतरण (डीबीटी) योजना को आगे बढ़ाने की परिकल्पना की गई है। कमजोर सम्पर्क, ऑनलाइन लेन देन जैसे प्रौद्योगिकीय मामलो का समाधान किया जाएगा। टेलीकॉम आपरेटरों के जरिये मोबाइल बैंकिंग तथा नकद आहरण केन्द्र के रूप में उनके स्थापित केन्द्रो का इस योजना के अंतर्गत वित्तीय समावेशन हेतु प्रयोग किए जाने की योजना है। इसके अलावा, देश के युवाओं को भी इस मिशन पद्धति वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Click Here to know the English Version.


4 Comments

  1. dar sar mere bahi ka akshidant ho gaya hai lekin jan dhan yojne antargat kuch nahi mila hai sar

    ReplyDelete
  2. Kaha se milti hai ye sab yojnaye

    ReplyDelete
  3. Hame to kuch bhi nhi milta he
    Jan dhan yojana kuch nhi Mila kya hame nhi milana chaye

    ReplyDelete
  4. Kon sa documents dekh ke list niklta pm awas ka. hmlog ka av tak nhi aaya h. vote ke samay to apne aap list aajata h 4'5 slip, lekin awas ke liye nhi mujhe aap se request hai ki ek aadhar card , or voter card dekh dekh ke list nikalne ki pradan ki jaye

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post