पीपीपीएसी की 83वीं बैठक में राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजना को मंजूरी

पीपीपीएसी की 83वीं बैठक में राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजना को मंजूरी 


सचिव (आर्थिक मामले) की अध्‍यक्षता में सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्‍यांकन समिति (पीपीपीएसी) की 83वीं बैठक आज यहां सम्‍पन्‍न हुई और इसमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पेश राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजना के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी गई। इस परियोजना के तहत आंध्र प्रदेश में विशाखापत्‍तनम बंदरगाह रोड को चार लेन की कनेक्टिविटी सुलभ कराने के साथ ही राष्‍ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-5 के आनंदपुरम-पेनदुर्थी-
अनकपल्‍ली खंड को छह लेन का बनाया जाएगा। यह परियोजना हाईब्रिड वार्षिकी मोड के तहत क्रियान्वित की जाएगी।

*****
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=67282

Source: PIB

Post a Comment

Previous Post Next Post