प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति में आई तेजी, बनाए नए कीर्तिमान

प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति में आई तेजी, बनाए नए कीर्तिमान

'सभी के लिए आवास' नरेन्‍द्र मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। 2022 तक सभी के लिए आवास प्रदान करने की दिशा में सरकार अथक प्रयास कर रही है। निम्‍न दी गई प्रगति रिपोर्ट सभी के लिए आवास के सपने को साकार करने दिशा में तेजी से हो रहे प्रयासों की एक झलक है। 


  • अभी तक कुल 30.76 लाख घरों के लिए सहायता राशि स्‍वीकृत की गई है जिसमें 15.65 लाख घर निर्माणाधीन हैं।
  • मिशन के शुभारंभ के बाद से अब तक 4.13 लाख घरों का निर्माण किया जा चुका है। 
  • आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने शहरी गरीबों के लिए 1,12,083 अतिरिक्‍त बेहद सस्‍ते घरों के निर्माण को मंजूरी दी है।
  • 8,105 करोड़ रूपये की कुल लागत से बनने वाले इन घरों के लिए 1,681 करोड़ रूपये की केन्‍द्रीय सहायता दी जाएगी।
  • नए निर्देश के तहत मध्‍यप्रदेश में 34,680 , हरियाणा में 24,221, महाराष्‍ट्र में 11,523 घर बनेंगे। 

प्रधानमंत्री+आवास+योजना+नए+कीर्तिमान
Source : mygov

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post