भावांतर भरपाई योजना के लिए पंजीकरण करवाएं
जिला उद्यान अधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि भावांतर भरपाई योजना के तहत बागवानी उत्पादकों के लिये मंडी में उनके लिए निर्धारित मूल्य से कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने की योजना
जागरण न्यूज़: अंबाला शहर : जिला उद्यान अधिकारी अजेश कुमार ने बताया कि भावांतर भरपाई योजना के तहत बागवानी उत्पादकों के लिये मंडी में उनके लिए निर्धारित मूल्य से कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने की योजना चलाई हुई है। इस योजना में टमाटर, फूल गोभी, आलू और प्याज इन चार फसलों पर किसानों को मुख्य तौर पर लाभ दिया जाता है। किसानों के हित में सरकार द्वारा संरक्षित मूल्य में बढ़ौतरी की गई है तथा पंजीकरण की अवधि का समय भी निर्धारित किया गया है। आलू व टमाटर का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विटल से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति क्विटल किया गया है। इसी प्रकार प्याज व फूलगोभी का संरक्षित मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 600 रुपये प्रति क्विटल किया गया है। उन्होंने बताया कि आलू व फूलगोभी फसल के लिये पंजीकरण की अतिम तिथि 31 अक्तूबर 2019 है तथा प्याज व टमाटर के लिये किसान 15 दिसंबर 2019 से 15 फरवरी 2020 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
स्रोत: जागरण
Post a Comment