आधार नंबर में ठीक कर उठाए किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
प्रधान सचिव राजस्व जनजातीय विकास एवं कृषि ओंकार शर्मा ने शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यन्वयन को लेकर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया के साथ वीडियो कान्फरेसिग की
जागरण: संवाद सहयोगी, चंबा : प्रधान सचिव, राजस्व जनजातीय विकास एवं कृषि ओंकार शर्मा ने शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यान्वयन को लेकर उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की और जरुरी दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात विवेक भाटिया ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस योजना को और दक्षतापूर्ण तरीके से लागू करने के लिए गहन चर्चा की। उन्होंने आग्रह किया कि जिन किसानों को आधार नंबर की त्रुटि के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये की किस्त प्राप्त नहीं हो रही है। वे पंचायत सचिव, लोक मित्र केंद्र या प्रधानमंत्री किसान पोर्टल के माध्यम से सही आधार नंबर दर्ज करवाएं। आधार नंबर गलत दर्ज होने के कारण ही कुछ किसानों को यह किस्त प्राप्त नहीं हो रही है। उन्होंने सभी पात्र किसानों से 20 नवंबर 2019 तक आधार नंबर सही दर्ज करवाने का आग्रह किया। यह निधि प्राप्त नहीं होने की शिकायत लेकर कुछ लोग उनके कार्यालय में भी उनसे भेंट करते हैं। विवेक भाटिया ने बताया कि जिला के लगभग 60 हजार किसान इस योजना से लाभांवित हुए हैं और लगभग 18 हजार किसानों को आधार दर्ज होने में त्रुटि होने के कारण किस्त प्राप्त नहीं होने की समस्या आ रही है। उन्होंने योजना के कार्यान्वयन से जुड़े सभी अधिकारियों को इसका लाभ पात्र किसानों को सुनिश्चित करने के लिए समयबद्ध जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए।
स्रोत: जागरण
Post a Comment