स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स बनाने के लिए मिल गई सहमति

स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स बनाने के लिए मिल गई सहमति


दैनिक भास्कर: कोरबा, छत्तीसगढ़: जिले में स्कूल के छात्र-छात्राओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स बनाया जाएगा। यहां सभी तरह के खेल की सुविधा रहेगी। शनिवार को योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव दीपक खांडेकर ने छुरी के एकलव्य विद्यालय और स्याहीमुड़ी के एजुकेशन हब का अवलोकन करने के बाद क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ाने की जरूरत बताई। साथ ही कलेक्टर से चर्चा की।

केंद्रीय सचिव ने स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स बनाने के लिए सैद्धांतिक सहमति दी। कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि निर्माण के लिए जमीन का चयन कर पूरी कार्ययोजना तैयार कर राज्य शासन के माध्यम से भारत सरकार को अनुसूचित जनजातीय कार्य मंत्रालय को भेजा जाएगा। केन्द्रीय सचिव खांडेकर आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त डीडी सिंह, कलेक्टर किरण कौशल के साथ पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के गांवों का दौरा किया। उन्होंने चोटिया गांव में निर्माणाधीन समूह जल प्रदाय योजना सहित एकलव्य विद्यालय और प्रयास विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने चोटिया सहित आसपास के 17 गांवों के लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए बन रही वृहद नल-जल योजना की तारीफ की और इसे निर्धारित समय पर पूरा करने को कहा। खांडेकर ने इस क्षेत्र के भू-जल में फ्लोराइड की अधिकता होने से पीने के पानी की समस्या की जानकारी मिलते ही इस योजना की जानकारी अधिकारियों से ली। भारत सरकार के सचिव खांडेकर अंबिकापुर से चोटिया के रास्ते कोरबा पहुंचे और आदिवासी क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईआे एस जयवर्धन, कटघोरा एसडीएम सूर्यकिरण तिवारी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एनकेएस दीक्षित व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post