गॉंव के सरपंचों को दीर्घकालीन पेयजल योजना बनाने के आदेश

गॉंव के सरपंचों को दीर्घकालीन पेयजल योजना बनाने के आदेश


गॉंव के सरपंचों को स्वच्छ पेयजल गॉंव के हर घर में जल उपलब्ध कराने को लेकर दीर्घकालीन  योजना बनाकर ग्रामवासियों को सुजल उपलब्ध कराने को कहा। इस संबंध में दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़ें:

दैनिक भास्कर : टोंक। सुजल एवं स्वच्छ गांव विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को कृषि विस्तार केन्द्र प्रशिक्षण केन्द्र में हुआ। इसमें पंचायत समिति टोंक के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला के समापन मौके पर मुख्य अतिथि टोंक पंचायत समिति प्रधान जगदीश गुर्जर रहे। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों को हर घर जल उपलब्ध कराने को लेकर दीर्घकालीन योजना बनाकर ग्रामवासियों को सुजल उपलब्ध कराने को कहा। पेयजल स्रोतों की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने समेत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत निर्मित शौचालय का नियमित रूप से उपयोग किए जाने पर जोर दिया। इसको लेकर ग्रामीणों को भी जागरूक करने को कहा। प्रधान जगदीश गुर्जर ने सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने पर ही गांव ढाणी स्वच्छ रह सकेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post