श्रम योगी मानधन योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण करें

श्रम योगी मानधन योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण करें


श्रम योगी मानधन योजना में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने और प्रचार — प्रसार के लिए स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाया जाय। जिससे आंगनबाड़ी वर्कर, घरों में काम करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक आदि अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीकरण करें। इस संबंध में दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़ें:

दैनिक भास्कर : कार्यवाहक डीसी जगनिवास ने कहा कि श्रम योगी मानधन योजना के जरिए अधिक से अधिक पंजीकरण कराने और प्रचार-प्रसार के लिए स्कूल, काॅलेज व सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाए जाएं। इसमें असंगठित मजदूर, मनरेगा, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, घरों में कार्य करने वाले मजदूर, मौची, हथकरघा, रिक्शा चालक आदि अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराएं। ताकि प्रधानमंत्री की योजनाओं लाभ पहुंचाया जा सके। शुक्रवार को कार्यवाहक डीसी ने लघु सचिवालय के सभागार में श्रम योगी मानधन योजना की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह एक सामाजिक कार्य है। इसमें हम सबको भागीदार होना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल चौपड़ा, डीआईओ अमित बंसल, बाल संरक्षण अधिकारी लतिका मौजूद रहे।

संवाद भवन में जागरूकता कैंप आज : सहायक श्रम आयुक्त हरीश शर्मा ने बताया कि शनिवार 30 नवंबर को संवाद भवन में जागरूकता कैंप लगाया जा रहा है। इसमें इस योजना के जरिए असंगठित मजदूर, मनरेगा, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, घरों में कार्य करने वाले मजदूर, मौची, हथकरघा, रिक्शा चालक अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों, जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपए तक है, एनपीएस योजना का लाभ छोटे दुकानदार जिनकी आय डेढ़ करोड़ से ज्यादा न हो और इनकम टैक्स अदा न करता हो व जिनकी आयु 18-40 वर्ष से अधिक न हो वो इस योजना के लिए पंजीकृत करा सकते हैं। कामगार की आयु 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने बाद 3000 रुपए प्रतिमाह फिक्स्ड पेंशन उनके खाते में सीधी चली जाएगी। भारतीय जीवन बीमा निगम, ईपीएफआईसी, ईएसआईसी व जिला श्रम विभाग व अन्य संबंधित विभाग पंजीकरण की कार्रवाई करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post