मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत, सरल केन्द्रों पर करवा सकेंगे पंजीकरण

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत, सरल केन्द्रों पर करवा सकेंगे पंजीकरण


गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के कैथल में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत की गयी. इसके तहत जिस परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम हो और 5 एकड़ से कम भूमि हो वही परिवार पात्र होंगे. चयनित परिवार को प्रति वर्ष 6000 रूपये सीधे बैंक खाते में जमा हो जायेगा. इस सम्बन्ध में और अधिक विस्तार से पढने के लिए दैनिक भास्कर के इस रिपोर्ट को पढ़ें:

दैनिक भास्करमुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की गणतंत्र दिवस पर शुरुआत की गई। जिला स्तर पर इस योजना के तहत उपायुक्त सुजान सिंह ने लघु सचिवालय स्थित ई-दिशा केंद्र में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से सरल केंद्र द्वारा 25 परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा मौके पर 12 लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए। आगामी 30 जनवरी तक विशेष शिविरों के माध्यम से अंत्योदय केंद्र, सरल केंद्र तथा अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में पंजीकरण करवाया जा सकता है। वार्षिक आमदनी 1.80 लाख रुपए से कम वाले पात्र: डीसी सुजान सिंह ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पात्र परिवारों का सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना की पात्रता में परिवार की कुल वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम तथा 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होनी चाहिए। योजना के तहत पात्र परिवारों को 6 हजार रुपए की राशि प्रति वर्ष बैंक खाते में भेजी जाएगी। इसके योजना के तहत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जोड़ा गया है। पात्र परिवारों का प्रीमियम प्रदेश सरकार द्वारा नियोजन करने पश्चात शेष राशि संबंधित परिवार के मुखिया के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। शेष राशि को कैश निकाल सकता है तथा परिवार पैंशन फंड स्कीम के तहत निवेश भी कर सकता है। योजना के तहत लाभार्थियों को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के उपरांत 3 हजार रुपए मासिक पैंशन प्रदान की जाएगी। डीसी ने पात्र 12 परिवारों को कार्ड वितरित किए, जिनमें अर्चना, सीमा, राजीव, राजपाल, मनफूल, विनोद, राजबीर, नरेंद्र, सोहन, सुनील, कर्मवीर सिंह, भगवान दास शामिल थे। इस मौके पर नगराधीश जगदीप सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक खुराना, सोहन लाल, मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post