घर-घर नल कनेक्शन योजना को लेकर 1.83 करोड़ रुपए स्वीकृत

घर-घर नल कनेक्शन योजना को लेकर 1.83 करोड़ रुपए स्वीकृत


राज्य सरकार की ओर से घर-घर नल कनेक्शन के लिए प्रस्तावित योजना को मंजूर करते हुए 1.83 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस संबंध में दैनिक भास्कर की ये रिपोर्ट पढ़ें:

दैनिक भास्कर : बालोतरा | जनता जल मिशन योजनांतर्गत राज्य सरकार की ओर से कल्याणपुर कस्बे में घर-घर नल कनेक्शन के लिए प्रस्तावित योजना को मंजूर करते हुए 1.83 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। अब विधानसभा पचपदरा में पचपदरा, पारलू, सरवडी, रामसीन मूंगड़ा, जसोल, कनाना, कल्याणपुर में घर-घर कनेक्शन वाली ग्राम पंचायतों में शुमार होगा। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि कल्याणपुर वासियों की लंबे समय से मांग को देखते हुए सरकार को मंजूरी भिजवाई गई थी। जिस पर जलदाय मंत्री बी.डी. कल्ला से आग्रह करने पर इसे मंजूरी मिली। विधायक ने बताया कि आसोतरा, किटनोद, असाडा, जागसा, कालूडी, माजीवाला, आकड़ली आदि को भी जनसंख्या की प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post